रांची, सितम्बर 22 -- मुरहू, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को मुरहू में लोगों ने भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। मुरहू के कोड़ाकेल में इस दौरान भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में शामिल महिलाएं और बच्चियों ने गेरूआ वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर मुरहू के प्रसिद्ध बनई नदी से जल भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कोड़ाकेल मंदिर प्रांगण तक पहुंचीं। जहां पुरोहितों की अगुवाई में शुद्धिकरण सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोड़ाकेल गांव में प्रतिवर्ष भव्य दुर्गोत्सव और रावण दहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में धीरज महतो, पुरेन्द्र पांडेय, सूरत महतो, मदन महतो समेत ग्रामीण हिस्सा लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...