रांची, मई 12 -- मुरहू, प्रतिनिधि। कोविड-19 महामारी के दौरान जिला प्रशासन ने आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कई जगहों पर लाखों रुपये की लागत से ओपेन जिम की स्थापना करवाई थी। उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़े और लोग नियमित व्यायाम करें। लेकिन आज वही ओपेन जिम उपयोग में न आकर कबाड़ का रूप ले चुका है। न तो उनकी मरम्मत करवाई गई और न ही रख-रखाव की कोई योजना बनी। ब्लॉक परिसर, इंदिरा कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर लगे ओपेन जिम के अधिकांश उपकरण या तो टूट चुके हैं या जंग लग चुके हैं। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि इन उपकरणों का उपयोग अब व्यायाम के लिए नहीं बल्कि बच्चों के खेल का साधन बन गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मॉर्निंग वॉकरों ने जताई नाराजगी: गनालोया के पंचायत समिति सदस...