रांची, नवम्बर 12 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के क़ुदा पंचायत अंतर्गत ओतोंगओड़ा और उसके सातों टोलों के ग्रामीणों ने इस वर्ष अफीम की खेती पूरी तरह छोड़ने का निर्णय लिया है। ग्रामीण अब अफीम की जगह रबी फसल और सब्जी की खेती करेंगे। इसके लिए उन्होंने जल संचयन को पहला कदम मानते हुए सामूहिक श्रमदान के जरिये बुधवार को छह बोरीबांध का निर्माण किया। बुधवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर ओतोंगओड़ा, रूईटोला, सिदोम जिलाद, निलीगुदा, बन्दा लोर, केड़ा चप्पी डोभा, रंगरूड़ी और हतनादिकिर में बोरीबांध का निर्माण किया। मौके पर कुदा पंचायत के मुखिया अमर मुंडू ने कहा कि बोरीबांध बनने के बाद गांव के नालों में पानी लबालब भर गया, जिससे रबी फसल की सिंचाई की राह खुल गई। उन्होंने कहा कि जल संचयन के बाद ग्रामीण अब रबी फसलों और सब्जियों की खेती शुरू करने की तैयारी में ...