रांची, मई 28 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के स्थानांतरण की सूचना के बाद मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर की ओर से उन्हें शिष्टाचार भेंट कर विदाई दी गई। कोचिंग निदेशक सकलदीप भगत एवं छात्राओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्री भगत ने कहा कि अमन कुमार जैसे संवेदनशील अधिकारी विरले होते हैं, जिनका सहयोग ग्रामीण छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत रहा। इस अवसर पर छात्राएं आसना, प्रियंका और रिया उपस्थित थीं। अमन कुमार ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...