रांची, जून 14 -- मुरहू, प्रतिनिधि। करोड़ों की लागत से निर्मित मुरहू का मनोरंजन पार्क अब आम जनता के लिए बंद हो चुका है, जिससे खासकर बच्चों और अभिभावकों में गहरी निराशा देखी जा रही है। खूंटी जिला परिषद द्वारा बड़े तामझाम के साथ इस पार्क का निर्माण किया गया था, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए मनोरंजन के कई संसाधन उपलब्ध कराए गए थे। पार्क के संचालन के लिए भारी-भरकम राशि के साथ टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई थी, लेकिन कुछ महीनों के भीतर वेंडर ने कम आमदनी का हवाला देकर पार्क का संचालन बंद कर दिया। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पार्क से राजस्व की अपेक्षा पूरी नहीं हो पाई, जिससे जिला प्रशासन और वेंडर के बीच आर्थिक असंतुलन उत्पन्न हो गया। उपकरण हो रहे खराब, सांपों का बना अड्डा: वर्तमान में पार्क पूरी तरह बंद पड़ा है और इसके उपकरण जंग लगने से खर...