बोकारो, अगस्त 19 -- कसमार । कसमार प्रखंड के मुरहलसूदी में मंगलवार को आसमानी बिजली की चपेट में आकर गांव के मुरली महतो के तीन मवेशी की मौत हो गयी। बताया गया कि मुरली महतो गांव के बगल में अपने मवेशियों को चरा रहे थे। इसी बीच मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह दौड़कर बगल के बांस की झाड़ियों के किनारे आकर खड़े हो गए। इसी बीच आसमानी बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर उसके तीनों मवेशी की मौत हो गयी। मवेशियों की कीमत करीब 60 हजार रुपये बतायी गयी है। सूचना पाकर स्थानीय मुखिया सरिता देवी, मनोज कुमार महतो आदि मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी कसमार अंचलाधिकारी को देखकर पीड़ित व्यक्ति को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...