बोकारो, मई 31 -- कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी पंचायत के चौड़ा गांव के डुमरडीह टोला में शुक्रवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पुत्र विनय कपूर ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए 63 केवीए क्षमता वाले नए विधुत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कसमार प्रखंड बीस सूत्री कमिटी के अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विनय कपूर ने कहा कि जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान हो, यह हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में हम निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने बताया कि चौड़ा गांव के डुमरडीह में ट्रांसफॉर्मर खराब होने एवं इससे परेशानी की शिकायत मंत्री योगेंद्र प्रसाद से की थी, जिसके बाद मंत्री के निर्देश पर विभाग ने ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका स...