भागलपुर, सितम्बर 6 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के मुरहन गांव में नशा के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुट होकर अभियान को तेज कर दिया है। शुक्रवार को काली मंदिर प्रांगण में दूसरी बड़ी बैठक आयोजित की गई। इसके बाद कैंडल मार्च निकालकर नशाखोरी के खिलाफ नारेबाजी की गई। बैठक में गोराडीह थाना पुलिस के मुरहन सेक्टर प्रभारी रंजीत कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों की इस पहल की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गांव की मुख्य सड़क को छोड़कर शाम सात बजे के बाद किसी भी गली, बहियार या बांध पर संदिग्ध या नशाखोर व्यक्ति दिखने पर ग्रामीण उसे पकड़कर पुलिस को सौंपेंगे। इससे पहले बैठक में भी निर्णय लिया गया था कि इस बार जबतक गांव पूर्ण रूप से नशामुक्त नहीं होगा तब तक ग्रामीण दिपावली नहीं मनाएंगे। वहीं इसे सफल बनाने के लिए कई ...