रामपुर, जनवरी 10 -- मुरसैना चौकी पर शनिवार दोपहर बंदरों के एक झुंड ने जोरदार हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज दो बाल बाल बच गए लेकिन फालोवर को बंदरों ने काट काट कर जख्मी कर दिया। बंदरों के हमले के बाद चौकी तैनात पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। जिसके चलते कुछ देर के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के स्वार रोड स्थित मुरसैना चौराहे का है। चौराहा स्थित पुलिस चौकी पर दोपहर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। जैसे ही बंदरों का झुंड पुलिस कर्मियों की ओर बढ़ा तो मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस वाले अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। बंदर जैसे ही चौकी इंचार्ज के ऊपर झपटे तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कमरे के गेट पर बंदर करीब 5 मिनट तक खड़े रहे। फालोवर ने जैसे ही बंदरों को भगाने की कोशिश की तो बंदर उसके ऊपर टूट पड़े। इस दौ...