हाथरस, अक्टूबर 2 -- हाथरस। सादाबाद विधानसभा के कस्बा मुरसान में बुधवार को संतोषी माता मंदिर से 53वीं माँ संतोषी माता की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर ने पूजा-अर्चना व आरती उतारकर किया। इस अवसर पर शोभायात्रा के आयोजक संतोष तिवारी ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर, पीताम्बर उढ़ाकर व माता संतोषी की तस्वीर भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। रामेश्वर उपाध्याय ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लावण्य तिवारी, अजय शर्मा, दिनेश दीक्षित, लक्ष्मीकांत सारस्वत, जॉली सारस्वत, राज श्रोती, रतन शर्मा, संदीप शर्मा, चिंका सारस्वत, महेश लवानिया, गौरव लवानिया, हिमांशु लवानिया, राहुल शर्मा, डॉ राजू शर्मा, शरद शर्मा, रवेंद्र शर्मा प्रधान, जय किशोर, गुड्डू शर्मा, मनोज शर्मा, टिंकू शर्मा आदि उपस्थित रहे। ...