हाथरस, अक्टूबर 6 -- मुरसान। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक जवान की शिवपुरी में हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया। वहीं परिवार के लोग जवान के शव आने का इंतजार में लगे है। वहीं परिवार में मातम छाया हुआ है। मुरसान क्षेत्र के गांव फरसोटी के रहने वाले सत्यवीर पुत्र गुलाब सिंह शिवपुरी ग्वालियर में सीआरपीएफ तैनात थे। वही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना जब सत्यवीर के परिवार के लोगों को मिली। तो परिवार में कोहरा मच गया। सत्यवीर सिंह शिवपुरी ग्वालियर में सीआरपीएफ एएसआई की ट्रेनिंग कर रहे थे। सत्यवीर की मौत हो जाने के बाद परिवार में आहाकार मची हुई है। वही गांव की लोगों ने बताया कि आज सत्यवीर के शव आने का इंतजार परिवार के लोग कर रहे हैं। सतवीर सिंह पर एक लड़का और एक बे...