मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर राधा कृष्ण मंदिर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने रंग, अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मंदिर में राधा कृष्ण जी की फूल और मालाओं से सजावट की गई थी। मंदिर के पुजारी पंडित रवि झा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान को नया वस्त्र धारण कराकर पूजा अर्चना की गई। भगवान को रंग, अबीर लगाकर सुगंधित गुलाब जल, इत्र से शृंगार किया गया। फल, फूल, मेवा, लड्डू आदि से भोग लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...