मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर राधाकृष्ण मंदिर में श्रावण मास के पहले दिन शुक्रवार को बाबा का महाशृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित रवि कुमार झा ने बताया कि बाबा की पूरे विधि विधान से पूजा कर महाआरती की गयी। उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना की और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...