मुंगेर, अगस्त 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में श्रावण मास के अवसर पर चल रहे झूलनोत्सव में श्रद्धा और भक्ति पूरे चरम पर देखा जा रहा है। मुरली मनोहर मंदिर में श्रीकृष्ण और राधा रानी के लिए विशेष रूप से सजाए गए झूले पर प्रतिदिन आरती, कीर्तन और भजन संध्या से वातावरण भक्तिमय और पुलकित हो रहा है। स्थानीय कलाकारो के द्वारा श्री कृष्ण भजन और अन्य भक्ति भजन की सुरमई प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम में बाल कलाकार मधु कुमारी, देविका पाठक ने सुरीला भजन प्रस्तुत किया। देविका पाठक ने एक राधा एक मीरा भजन की उत्कृष्ट प्रस्तुति से शमां बांध दिया। हारमोनियम पर अभिनव पाठक जबकि तबला पर केशव पाठक संगत कर रहे थे। इस मौके पर अरुण कुमार पाठक, अभिषेक पाठक, रागिनी पाठक, नीतेश कुमा...