घाटशिला, सितम्बर 24 -- गालूडीह, संवाददाता। मंगलवार को मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की ओर से मुरली कॉलेज (इंटर एवं पारा मेडिकल कॉलेज) में नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा नृत्य आयोजित किया गया। इस संबंध में कॉलेज के सदस्यों ने कहा कि गरबा सौभाग्य का प्रतिक माना जाता है और अश्विन मास की नवरात्रि को गरबा नृत्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। हमारा उद्देश्य नवरात्रि के इस पर्व को लोगों के लिए यादगार बनाना है। गरबा गुजरात, राजस्थान और मालवा प्रदेशों का लोकप्रिय डांस है। गरबा का शाब्दिक अर्थ गौर करें तो यह गर्भ दीप से बना है। डांडिया रास देवी दुर्गा के सम्मान में किया जाता है। मुरली इंटर कॉलेज के प्रांगण में माता की ज्योत प्रज्ज्वलित कर डांडिया रास का आगाज किया। इस अवसर पर मुरली संस्थान के ब्रांड एंबेसडर एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रा...