बिजनौर, नवम्बर 12 -- गांव के पास गुलदार की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़कर अन्यत्र भेजने की मांग की है। बुधवार को सुबह गांव मुरलीवाला में आबादी के समीप गुलदार को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। मौके पर एकत्र भीड़ ने शोर शराबा करके गुलदार को बामुश्किल गांव से भगाया। वहां से निकल कर गुलदार गांव से सटे गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। गांव के आस पास गुलदार की लगातार मौजूदगी से दहशत का माहौल है। ग्रामीण छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नहरों की सफाई का कार्य कर रहे मजदूर भी गुलदार की मौजूदगी से खासे भयभीत हैं। बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पहले यहां एक गुलदार को पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा तीन दिन पहले एक बाघ रामगंगा फीका दोआव नहर में पॉकलेन के आगे आकर बैठ गया था। ओ...