धनबाद, अप्रैल 14 -- महुदा। लोहापट्टी सिंदरी हीरक मार्ग पर मुरलीडीह 13 नंबर के समीप रविवार प्रातः भूधंसान की घटना घटने के बाद अफरा तफरी मच गई। भूधंसान की घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों काफी संख्या में भूधंसान स्थल पर पहुंच गए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि हीरक मार्ग पर भूधंसान की घटना आसपास हो रहे कोयले के अवैध उत्खनन के कारण हुई है। घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने कहीं से जेसीबी मशीन मंगाकर मार्ग की भराई कर आने जाने लायक बना दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पी मिश्रा ने बताया कि भूधसान की घटना हीरक रोड पर हुई है। यह बीसीसीएल के अधीन नहीं है तथा उस जगह पर बीसीसीएल द्वारा किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है। इसलिए बीसीसीएल की किसी प्रकार की कोई जवाबदेही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...