मधेपुरा, अगस्त 3 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मीरगंजझ्रकुमारखंड मुख्य मार्ग एसएच-91 पर मीरगंज चौक के समीप शनिवार की देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड एक निवासी मो. सज्जाद आलम के पुत्र मो. सरताज आलम (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। और उनके साथ रहे मो. अफसर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मीरगंज से अपने गांव बिशनपुर लौट रहे थे, तभी मीरगंज चौक से करीब दो सौ मीटर उत्तर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरताज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अफसर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सीएच...