मधेपुरा, मार्च 8 -- मुरलीगंज निज प्रतिनिधि । मुरलीगंज बाजार में दिन ब दिन सड़क जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। आमराहगीर समेत खास लोगों को भी सड़क जाम से जूझना पड़ता है। खासकर मुरलीगंज हाट बाजार, दुर्गा स्थान चौक, हरिद्वार चौक सहित अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क जाम लगने से लोगों भारी परेशानी उत्पन्न होती है। मुख्य सड़क किनारे स्थाई और अस्थाई फुटकर दुकानदारों द्वारा व्याप्त अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अतिक्रमण हटवाने और सड़क पर यातायात सुलभ कराने के प्रति नगर प्रशासन उदासीन है। दुकनदारों के द्वारा जगह-जगह नाली तो दूर सड़क तक सामानों को पसार कर अतिक्रमण किया हुआ है। जो सड़क जाम लगने की वजह मानी जाती है। इतना नहीं एम्बुलेंस, स्कूली वाहन और आवश्यक कामकाज से आवाजाही करने वाले राहगीरो को सड़क जाम से जूझना ...