मधेपुरा, दिसम्बर 1 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र में दूसरे दिन भी रविवार को बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सुबह से ही सब्जी बाजार, गोलबाजार, शांतिनगर और हाट बाजार में नगर प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे किए गए कब्जों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट अभिनव कुमार व स्वच्छता पदाधिकारी शुभम सिंह तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। हाट बाजार, शांतिनगर, गोलबाजार, हरिद्वार चौक, महावीर चौक में दुकानदारों द्वारा सड़क से सटा कर दुकान आगे बढ़ा देने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर अस्थाई शेड बना दिया गया था, जिस पर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि डीएम और एसडीएम के निर्देश पर ईओ अजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। नगरवासियों क...