मोतिहारी, अगस्त 17 -- रामगढ़वा । थाना क्षेत्र की मुरला पंचायत के मुरला गांव के सामने आम रेलवे ढाला के समीप शनिवार की सुबह बाघ जैसे जानवर को घूमते हुए एक रेलकर्मी ने देखा। उसके बाद उस क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है । जानकारी के अनुसार आम रेलवे ढाला संख्या 8 सी पर तैनात गेट मैन छोटे लाल ने शनिवार की सुबह रेल लाइन के पास में बाघ की तरह एक पशु को घूमते हुए देखा । देखने के बाद उसका एक वीडियो बना लिया । वीडियो बनाने के बाद सूचना रामगढ़वा थाना को दिया । रामगढ़वा थाना से 112 पुलिस टीम ने उक्त स्थल का लोकेशन कर वन विभाग को सूचित किया है । वहीं पुलिस की टीम ने लोगों को हिदायत दिया। रक्सौल से वन विभाग की टीम आई तो कहीं कुछ दिखाई नहीं दिया। उसके बाद माइकिंग के द्वारा लोगों को हिदायत दी गई कि रात में घर से अकेले नहीं निकले और मवेशी को घ...