पलामू, नवम्बर 11 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। मलय डैम बांध से निकला मुख्य नहर मुरमा गांव के पास सोमवार की सुबह में टूट गया। पक्का नहर टूटने से कई एकड़ में लगी धान की फसल पानी में डूब गया है। नहर का पानी मलय नदी में गिरने से सतबरवा पारनदी, बदलाया आदि टोले का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। नदी के छलका पुलिया पर दो-तीन फीट पानी बह रहा है। नहर टूटने की खबर सुनकर सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा सदल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सिंचाई विभाग के जेई को नहर टूटने की जानकारी देते हुए अविलंब मरम्मत कराने की जरूरत बताया। सिंचाई विभाग के जेई हृदय कुमार ने बताया कि डैम के समय सीडी संख्या 21 का निर्माण हुआ था। 105 गांव में नहर के जरिए पानी खेतों को आपूर्ति की जाती है। फिलवक्त पूर्ण क्षमता 42 की तुलना में 38 फीट पानी डैम में है। अधिक पानी डैम ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.