पलामू, अक्टूबर 3 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के ऊंटारी थाने के मुरमा कला गांव में गुरुवार की देर शाम में पंकज विश्वकर्मा के बेटे की मुंह जूठी (अन्नप्राशन ) के दौरान दो युवक आपस में भिड़ गए। इसमें हुई मारपीट में उमेश विश्वकर्मा का नाक कट गया है जबकि पवन विश्वकर्मा का दांत टूट गया है। थाने में दोनों पक्ष के लोगों ने प्राथमिकी कराई है। पुलिस दोनों के आवेदन के आधार पर बीएनस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू कर दी है। ऊंटारी के थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि उमेश विश्वकर्मा ने पंकज विश्वकर्मा और पवन विश्वकर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है जबकि पंकज ने भी उमेश विश्वकर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई कि मुरमा कला के पंकज विश्वकर्मा के घर पर मुंहजू...