रांची, सितम्बर 10 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुरतो गांव में सोमवार को दुर्गा पूजा महापर्व मनाने की तैयारी को लेकर ग्रामीणों और समिति के सदस्यों की बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा की नई समिति गठित की गई। इसमें अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, उपाध्यक्ष सुखसागर साहू, सचिव नंदलाल सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संयोजक अभ्यास साहू, गोविंद गुप्ता, प्रदीप साहू, संरक्षक महावीर साहू, कलीन्द्र साहू, श्याम सुंदर साहू, विष्णु प्रसाद गुप्ता, लखन साहू, आनंद ठाकुर, आनंद सिंह, आशीष ठाकुर, राकेश कुमार, सूकर साहू और प्रमोद सिंह समेत कई सदस्य बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...