गुमला, जुलाई 9 -- गुमला। गुमला व मुरकुंडा के 60 महिला-पुरुष श्रद्धालु मंगलवार को बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुए। सभी भक्त मुरकुंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बस से रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से जम्मूतवी ट्रेन से जम्मू के लिए प्रस्थान किया। यह 12 दिनी यात्रा श्रीनगर स्थित अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन से शुरू होगी। इसके बाद श्रद्धालु जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर एवं शिवखोड़ी में पूजा-अर्चना करेंगे। यात्रा के दौरान भक्त सुख-शांति एवं कल्याण की कामना करते हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। यात्रियों में शशि किरण प्रसाद, अजय साहू, सुमन देवी, सीमा देवी,अविनाश साहू,राजेश भारती,रायजीत साहू,अरविंद लोहरा समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...