जौनपुर, अक्टूबर 12 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। मुफ्तीगंज मंडल अध्यक्ष प्रदीप प्रधान पासी ने मुरकी ग्राम पंचायत के गुलज़ार नगर मजरे में 200 से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के रहने के आरोप लगाए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। खबर सामने आने के तुरंत बाद शनिवार को तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मुरकी गांव पहुंची और मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू की। टीम में लेखपाल राजेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी धर्मराज यादव शामिल रहे। राजस्व कर्मियों ने गांव के कई घरों में जाकर लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ लोगों ने अपना पता चंदौली तो कुछ ने बाराबंकी बताया, जबकि कई लोग कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए। राजस्व टीम ने ग्रामीणों को निर्देश दिया है कि वे दो दिन के भीतर परिवार रजिस्टर प्रस्तुत करें। ताकि उनके निवास स्थ...