दरभंगा, दिसम्बर 9 -- दरभंगा। मुम्बई से सोमवार को दोपहर 12.45 बजे आने वाली 6ई 628 नंबर की इंडिगो की फ्लाइट रद्द रही। फलस्वरूप इधर से भी यह फ्लाइट मुम्बई नहीं जा सकी। इस वजह से मुम्बई से यात्री न तो दरभंगा आ सके और न ही इधर से जा सके। हालांकि कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली की इंडिगो की फ्लाइट का पूर्व की तरह ही समय पर परिचालन हुआ। दरभंगा एयरपोर्ट पर सोमवार को कुल पांच जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। इससे पहले गत शनिवार और रविवार को हैदराबाद की फ्लाइट रद्द रही थी। इससे बेंगलुरु से भी दरभंगा आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। बता दें कि बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट अभी बंद रहने से लोग हैदराबाद होते हुए ही जाते-आते हैं। इधर, कई दिनों पूर्व बुकिंग कराने के बावजूद ऐन मौके पर फ्लाइट को रद्द किए जाने की सूचना मिलने से यात्रियों के बीच ह...