मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव में मंगलवार को मुम्बई से टायर दुकानदार का शव आते ही कोहराम मच गया। मो. नासिर के पुत्र मो. सोहेल चांद (28) की रविवार को नवी मुम्बई में डंपर की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई थी। वह नवी मुम्बई में रहकर टायर व पंचर की दुकान चलाता था। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया। मो. सोहेल को तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं। शव पहुंचते ही उसके घर पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। पंचायत के उप मुखिया श्याम बाबू पासवान ने इसकी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...