बोकारो, फरवरी 12 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। ऊपरघाट में पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायपुर गांव निवासी बरियार महतो के पुत्र टिंकू कुमार (15 वर्ष) का 10 दिन बीत जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। बीते 2 फरवरी को मुम्बई के रायगढ़ जिले के पेन से गुम हो गया था। पिता ने नजदीकी थाना पेन में गुमशुदगी की तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगायी है। ऐसे में पुलिस पता लगाने में लग गई है। इधर, परिजन काफी परेशान व चिंतित हैं, जगह-जगह खोजबीन कर रहे हैं। मालूम हो कि टिंकू जनवरी में घूमने के लिए अपने पिता के पास मुम्बई गया था। उसके बाद अपने ही रिश्तेदार के परिवार से मिलने 2 फरवरी को सुबह निकला था। देर शाम तक रूम नहीं पहुंचने पर फोन कर रिश्तेदारों के यहां पता किया गया परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका। वहीं प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य कर रह...