बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। दारूल ऊलूम अलीमिया निस्वां जमदाशाही में बुधवार दोपहर वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। 43 छात्राओं को फजीलत की डिग्री प्रदान की गई। छात्राओं को शाल, बुर्का व बुके देकर सम्मानित किया गया। मुम्बई से आई इस्लामी स्कॉलर सलमा अलीमी, रौनाही फैजाबाद की सैय्यदा अंजुम व शगुफ्ता खातून अलीमी ने छात्राओं को डिग्रिया प्रदान की। मुख्य अतिथि उम्में सलमा ने मदरसे की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मदरसा समाज की बेटियों में इल्म की रोशनी बांट रहा है। महिलाओं से कहा कि एक समय भोजन करो, एक ही कपड़े में काम चलाओ लेकिन बेटियों को शिक्षा जरूर दिलाओ। एक बच्चे के लिए शिक्षा मां के दूध से भी ज्यादा शक्तिशाली है। विशिष्ठ अतिथि सैय्यदा अंजुम ने कहा कि इस्लाम में पर्दे की काफी अहमियत हैं। पर्दे के साथ जिंदगी गुजारना दुनिया व आखिरत में कामयाबी...