रिषिकेष, अप्रैल 24 -- मुम्बई के विले पार्ले में बीते 16 अप्रैल को बीएमसी द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर तोड़े जाने से जैन समाज नाराज है। गुरुवार को श्री दिगम्बर जैन समाज ऋषिकेश ने एसडीएम ऋषिकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जैन समाज ने बीएमसी प्रशासन के कार्रवाही की निंदा की है। गुरुवार को श्री दिगम्बर जैन समाज के लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम ऋषिकेश के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। बताया कि बीते 16 अप्रैल को मुम्बई विले पार्ले में बीएमसी प्रशासन ने जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तब की गई, जब मंदिर में पूजन हो रहा था। मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं और पवित्र शास्त्रों को भी बाहर सड़क पर रख दिया गया। इस घटना से जैन समाज सकते में है। जैन समाज बीएमसी प्रशासन की निंदा करता ह...