गोरखपुर, जुलाई 4 -- चौरीचौरा। नौकरी दिलाने के लिए मुम्बई लेकर गए एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक गोविंद को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि एसएसआई अरविन्द कुमार यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर झंगहा क्षेत्र के परसौनी निवासी गोविंद कुमार पुत्र सोमन को परसौनी मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के खिलाफ एक सप्ताह पूर्व केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि युवक अपनी भाभी की बहन को नौकरी दिलवाने के लिए मुम्बई ले गया। वहां पर युवती को नौकरी नहीं मिली और घर में कैद करके गोविन्द ने शारीरिक शोषण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...