साहिबगंज, अगस्त 26 -- उधवा। मुंबई पुलिस टीम ने राधा नगर थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार को दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई के लिए ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी के इब्राहिम शेख और असराउल शेख को मुंबई के जागेश्वरी थाना पुलिस ने डॉलर के लेनदेन में कथित रूप से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया। छापेमारी में जागेश्वरी थाने के एसिसटेंट पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन डी पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस मामले को लेकर एक बुजुर्ग के बयान पर जोगेश्वरी थाने में केस दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...