बागपत, अप्रैल 19 -- नौ सेना के मुम्बई स्थित डॉकयार्ड पर रमाला क्षेत्र के पांच लोग फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे। पुलिस की जांच में चरित्र प्रमाण पत्र फर्जी साबित होने पर पांचों के खिलाफ रमाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। नौ सेना के मुम्बई स्थित डोकयार्ड के लेफ्टिनेंट व असिस्टैंट चीफ सेक्युरिटी आफिसर वरुण जोशी के अनुसार 28 मार्च को शादाब, साबिक निवासीगण थल थाना रमाला, मुकीम निवासी फौलादनगर थाना दोघट, वासिफ निवासी फौलादनगर और आसिफ निवासी किरठल हाल निवासी गाजियाबाद डोकयार्ड पर डोक्युमेंट स्कैनिंग के कार्य के लिए नियुक्त किए गए थे। वहां पर सभी ने अपने पुलिस सत्यापन चरित्र प्रमाण पत्र जमा कराए। डोकयार्ड के अधिकारियों ने उनके चरित्र प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए रमाला थाने से संपर्क किया। पुलिस की ...