संतकबीरनगर, जून 22 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के सेवाइचपार वार्ड के एक युवक की रोजी-रोटी के लिए मुम्बई कमाने जाते समय बाराबंकी के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मौत की सूचना पर युवक के घर में मातम छा गया। परिजन शव को लाने के लिए बाराबंकी रवाना हो गए। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के सेवाइचपार वार्ड निवासी गौतम (32) पुत्र राम मिलन मुम्बई में कारपेंटर का काम करके घर का खर्चा चलाते थे। महीने भर पहले घर आए थे। शनिवार को वापस मुम्बई जाने के लिए ट्रेन से निकले थे। बाराबंकी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव को बरामद कर रविवार को दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी। गौतम के मौत की सूचना पर मां व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। शव को लाने के परिजन बाराबंकी के लिए रवाना हो गए हैं। गौतम दो भाइयों...