प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुम्बई जा रही रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस में रविवार सुबह सीट न मिलने पर यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। ट्रेन की टूटी हुई खिड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डीआरएम वाराणसी, रेलमंत्री समेत अन्य अफसरों को एक्स पर शिकायत की गई है। हालांकि जांच टीम को कोई प्रमाण नहीं मिला। घटना की पुष्टि न होने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डीआरएम वाराणसी को रविवार सुबह एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर शिकायत की गई। पांच सेकंड के इस वीडियो में खिड़की का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है। यात्रियों की सीट पर कांच और अन्य चीजें बिखरी पड़ी हैं। ट्रेन में यात्रा करने वाले अहमद रजा ने पथराव की सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि साप्ताहिक ट्रेन 15267 र...