लखनऊ, जुलाई 17 -- मुंबई के सराफा कारोबारी ने दिल्ली के उत्तम नगर निवासी महिला कर्मचारी पर डेढ़ करोड़ का सोना हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने उसकी मां, बहन व भाई पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। कमिश्नर के आदेश पर मंगलवार को चौक पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई के जवाहरनगर, खार निवासी सराफा कारोबारी शिवाजी कुंडलीक मोहितो के मुताबिक उनकी मुंबई स्थित आभूषण की दुकान में दिल्ली के उत्तमनगर निवासी सुमन त्रियान करीब एक साल से काम करती थी। 15 जनवरी 2024 को वह सुमन के साथ लखनऊ के चौक सर्राफा मार्केट स्थित अपने साले की दुकान शिवाजी बुलियन पहुंचे। दुकान में कुछ देर रुकने के बाद सुमन ने शिवाजी से कुछ जरूरी काम से अपने मायके काकोरी के सलेमपुर पतौरा जाने की बात कही। आरोप है कि महिला कर्मी करीब डेढ़ करोड़ के सोने से भरा उनका बैग भी साथ ले...