हरिद्वार, अगस्त 8 -- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में मुंबई से आए 200 से अधिक युवाओं का तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर शुरू हुआ। प्रथम सत्र में राष्ट्रीय जोनल समन्वयक डॉ. ओ.पी. शर्मा ने युवाओं से सात्विक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सात्विक जीवन से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ मन में ही श्रेष्ठ विचारों का उद्भव होता है, जो जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं को नियमित रूप से उपासना, साधना और आराधना अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही चिंतन, चरित्र और व्यवहार को सुदृढ़ बनाए रखने के विविध उपाय बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...