लखनऊ, जुलाई 10 -- अचानक फ्लाइटें निरस्त होने का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खासतौर पर पिछले एक माह के दौरान एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटें सबसे अधिक निरस्त हुई हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एक माह के दौरान 30 फ्लाइटों को निरस्त किया जा चुका है। लगातार तीसरे दिन मुम्बई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1219 निरस्त हुई। यह फ्लाइट रात 23:50 बजे लखनऊ में उतरती है। इसी तरह लखनऊ से मुम्बई की फ्लाइट आईएक्स 1235 भी निरस्त हुई। यह रात 12:20 बजे लखनऊ से उड़ान भरती है। पिछले दिनों भी ये दोनों उड़ानें कई बार निरस्त की गई हैं। इसके पूर्व लम्बे समय के लिए दिल्ली की दो फ्लाइटें एआई 2460 और एआई 2461 निरस्त की गईं। इन फ्लाइटों के अलावा सबसे ज्यादा बार निरस्त होने वाली दुबई की दो फ्लाइटें आईएक्स 193 और आईएक्...