हाथरस, सितम्बर 4 -- मुम्बई काठगोदाम ट्रेन का होगा अतरिक्त संचालन रेलवे ने कई ट्रेनो में बढ़ाए कोच सिकंद्राराराऊ व नगता रति में होगा ठहराव हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलाई जा रही 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 31 दिसम्बर, तक प्रत्येक बुधवार को तथा काठगोदाम से 01 जनवरी तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को संचालन होगा। 09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल 11बजे चलेगी। सात बजकर 35 मिनट पर हाथरस आएगी। वापसी यात्रा में 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक पूजा गाड़ी एक जनवरी तक से प्रत्येक वृहस्पतिवार को काठगोदाम से चलक...