शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का ग्यारहवां दिन बेहद खास रहा। गुरुवार को प्लेग्राउंड पर दो मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले मैच में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की यूथ-11 टीम और स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की एसएसएलसी-11 टीम आमने-सामने आईं। टॉस जीतकर यूथ-11 ने पहले बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाए। जवाबी पारी में एसएसएलसी-11 टीम 12.3 ओवर में 93 रन बनाकर आलऑउट हो गई। यूथ-11 के कप्तान अभिषेक दीक्षित ने 92 रन की धुंआधार पारी खेली, जबकि वरुण कुमार ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया और विपक्षी टीम के 3 विकेट लिए। वरुण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में एसएसएमवी-11 ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन...