शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में जारी मुमुक्षु क्रिकेट लीग का पांचवां दिन भी दर्शकों के लिए रोमांचक साबित हुआ। इस दिन साइंस-11 और एसएसएम लवी-11 के बीच खेला गया मैच कड़ी प्रतिस्पर्धा और उत्साह से भरपूर रहा। टॉस जीतकर साइंस-11 ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम के हर्ष पाराशरी ने 48 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। जवाबी पारी में एसएसएमवी-11 की टीम ने 12.3 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 158 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान अनिल सिंह ने 47 गेंदों में 112 रन की धुंआधार पारी खेली और 16 शानदार छक्के जड़े। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। खेल के दौरान शिवोम शर्मा कमेंटेटर की भूमिका में रहे। कॉले...