मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में सात जुलाई की रात घर में लूटपाट के दौरान पंचायत रोजगार सेवक मो.मुमताज अहमद की हत्या में संलिप्तों की पहचान पुलिस नहीं कर पाई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर मो. मुमताज की हत्या की गई या पूर्व की कोई दुश्मनी थी। ताला काटने की तकनीक की पटना पुलिस के विशेषज्ञों की टीम से भी जांच कराई गई है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि ताला काटने को लेकर किस तरह की तकनीक का प्रयोग किया गया। इसके आधार पर भी हत्याकांड के सुरागों का पता लगाया जाएगा। हालांकि, इसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। पुरानी दुश्मनी या लूट के दौरान हत्या : पंचायत रोजगार सेवक मुमताज अहमद की हत्या के मामले में उसके भाई मुश्ताक अहमद ने काजीमोहम्मदपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इस...