मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में सात जुलाई की रात घर में लूटपाट के दौरान पंचायत रोजगार सेवक मुमताज अहमद की हत्या के बाद लूटे गये मोबाइल का पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। इसमें दो मोबाइल मुमताज व एक उसकी पत्नी शबा फिरदौस का है। पुलिस को इन तीनों मोबाइल का स्वीच ऑफ मिल रहा है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मोबाइल लूटने के पीछे कोई खास मकसद था या किसी को तत्काल सूचना देने से रोकना था। पुलिस घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। धमकी देने वाले की पहचान कर रही पुलिस पंचायत रोजगार सेवक मुमताज अहमद की हत्या के मामले में उसके भाई मुश...