नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पर्दे पर उनकी हिट जोड़ी होने के बावजूद, असल जिंदगी में उनके बीच कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था, जितना कि वो चाहती थीं। मुमताज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो 'नाव चूक गईं' क्योंकि राजेश खन्ना का दिल उनकी दोस्त, अंजू महेंद्रू पर आया हुआ था। मुमताज और राजेश खन्ना में नहीं था अफेयर मुमताज ने हाल में विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के अधूरी लवस्टोरी और अचानक 16 साल की डिंपल कपाड़िया से उनकी शादी के फैसले पर बात की। मुमताज ने बताया, "वो (अंजू) आज भी उनके बारे में बात करती हैं, उनके घर में उनकी तस्वीरें हैं। वो उनका बहुत सम्मान करती थीं, और आज भी करत...