नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी को-स्टार मुमताज ने उनके लिए इमोशनल मैसेज लिखा है। एक मीडिया हाउस से बातचीत में मुमताज ने यह भी बताया कि धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर थे तो वह उनसे मिलने गई थीं लेकिन आखिरी बार नहीं देख पाईं। धर्मेंद्र और मुमताज ने लोफर, झील के उस पार, आदमी और इंसान, काजल, मेरे हमदम मेरे दोस्त जैसी कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है।बिना मिले लौटीं मुमताज मुमताज ने ईटाइम्स को बताया, 'मैं उनसे मिलने हॉस्पिटल गई थी लेकिन स्टाफ ने मुझसे कहा कि वह वेंटिलेटर पर हैं और किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। मैं वहां 30 मिनट तक इस उम्मीद में बैठी रही कि देख लूंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं बिना मिले ही चली आई।'हेमा के लिए दुख धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के बारे में हेमा बोलीं, 'मुझे उनके परिवार और हेमाजी के लिए दु...