नई दिल्ली, मई 1 -- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला के प्यार का किस्सा तो हर कोई जानता है। फिल्म 'तराना' (1951) की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए। धीरे-धीरे दोनों के बीच का प्यार बढ़ते चला गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन फिर अचानक 'मुगल-ए-आजम' (1960) की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए। 1960 में तो दोनों के अलग होने का कारण सामने नहीं आया था, लेकिन अब मुमताज ने बड़ा खुलासा किया है। दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में दिलीप कुमार और मधुबाला के अलग होने का कारण बताया है। मुमताज ने कहा, "मधुबाला ने दिलीप साहब से रिश्ता नहीं तोड़ा था। दिलीप साहब ने मधुबाला से रिश्ता तोड़ा था क्योंकि मधुबाला कभी मां नहीं बन सकती थी। दोनों एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते थे...