बागपत, अगस्त 10 -- कस्बे के मुबारिकपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां बिजली के खंभे पर नंगी विद्युत लाइन को मात्र रस्सी से बांधकर सप्लाई दी जा रही है। यह तार सड़क से महज कुछ फीट ऊपर है और रस्सी टूटने पर कभी भी लोगों या वाहनों पर गिर सकता है, जिससे बड़ी जनहानि की आशंका है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह लाइन मुबारिकपुर रेलवे फाटक से मीतली राजवाहा मार्ग की ओर जाती है। कस्बा प्राचीन होने के साथ-साथ इसकी अधिकांश बिजली लाइनें पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। हनुमान मंदिर के पास लगाया गया यह तार न केवल बेहद खतरनाक है बल्कि किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। कस्बावासी रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर इस तार के नीचे से गुजरने को मजबूर हैं। समाजसेवी संस्थाओं ने प्रशासन और विद्युत विभाग से तत्काल इस जा...