आजमगढ़, जनवरी 16 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दारूल ओलूम अहले सुन्नत मदरसा असरफिया मिस्बाहुल ओलूम मुबारकपुर की मान्यता निलंबित होने के बाद उसमें अध्ययनरत छात्रों की बोर्ड परीक्षा को लेकर मदरसे के प्रबंध तंत्र के साथ ही छात्र और छात्राएं परेशान थे। मदरसा बोर्ड की परीक्षा नौ फरवरी से शुरू हो रही है। डीएमओं के पहल पर शासन ने उक्त मदरसे में अध्ययरत छात्रों को बोर्ड की परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति प्रदान कर दी है। मदरसा में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के कुल 857 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। दारूल ओलूम अहले सुन्नत मदरसा असरफिया मिस्बाहुल ओलूम मुबारकपुर में तहतानिया से आलिया तक की पढ़ाई हो रही है। मदरसे में तहतानिया यानि कक्षा एक से आठवीं तक 1821 छात्र-छात्रा, कक्षा दस से 12 वीं तक 857 छात्र अध्ययनरत है। संत कबीरनगर निवासी और आजमगढ़ के मद...