लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- मैगलगंज, संवाददाता। बिजली आपूर्ति में लगातार हो रही गड़बड़ियों को लेकर मैगलगंज क्षेत्र के किसानों का सब्र अब जवाब दे चुका है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन क्षेत्र के दर्जनों किसानों और ग्रामीणों ने मुबारकपुर पावर हाउस का घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में लो वोल्टेज, बार-बार ट्रिपिंग और बेतहाशा बिजली कटौती ने खेती-किसानी को बर्बादी के कगार पर ला दिया है प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि पावर हाउस पर जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी अक्सर नदारद रहते हैं। किसी भी समय समस्या आने पर न तो फोन उठाया जाता है और न ही कोई सुनवाई होती है। इससे ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ जाती हैं। किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की यह उदासीनता अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताय...